चडवाल। ( द्वारा_ तेजपाल राजगुरु) राजपुरोहित समाज चडुआल गॉव की बुआ भतीजी का स्नेहमिलन समारोह हर्षोल्लास से श्री वैजनाथ महादेव मंदिर में सम्पन्न हुआ।।
पुरोहित सेवा समिति के सदस्यों द्वारा गांव की समस्त बहन बेटियो को आशीर्वाद प्रदान कर ससम्मान किया गया जिसमे सात से आठ सौ की संख्या में स्वजनों ने स्नेह पूर्वक उपस्थिति दर्ज करवाई
मंच संचालन श्री दिनेशभाई टिलाजी रायगुर द्वारा किया गया।
इस मिलन में गाँव की बुआ भतीजीओ का आपसी स्नेह झलकता रहा साथ मे भाइयो का भी आपसी सहयोग एवं प्रेम देखने को मिला, एक विचित्र अभीभूति के साथ आपसी स्नेह की झलक के साथ समारोह शानदार सफल रहा।।🌸🌸🚩🚩







