कालंद्री। नवपरगना श्री राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम तीर्थ कालंद्री ट्रस्ट के सर्व समिति से महामंत्री पद के लिए चुने जाने पर श्री गणेशमल जी पुत्र श्री लसाजी फोदर कैलाशनगर को उनके कार्यालय पहुंचकर राजपुरोहित समाज कैलाश नगर के युवाओं ने साफा, शाल व माला द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं ने मिठाई खिला कर मुह मीठा करवाया । इस अवसर पर चेन्नई के प्रवासी नेता श्री हंसराज नानीवाल ने कहा कि नव परगना राजपुरोहित समाज ने हमारे परगने व हमारे गांव पर जो भरोसा दिखाया है वो हमारे रोनक परगना के गौरव का विषय है । पूरे पट्टे परगने में खुशी की लहर है व सभी ने बधाई व हार्कादिक शुभकामनाएं दी।
Categories
Recent Comments
Recent News
-
प्रताप पुरोहित बने जगदीशानंदगिरि महाराज
December 6, 2024 -
ब्रह्मधाम के महामंत्री बनाए जाने पर…
November 21, 2024 -
ब्रह्मधाम कालंद्री की नई कमेटी का…
November 19, 2024