राजपुरोहित प्रतिभा सम्मान समारोह 2024, चेन्नई (REO)
आयोजन-कर्ता – श्री राजपुरोहित ट्रस्ट
7-समुद्र मुदली स्ट्रीट , चेन्नई-3 तत्वाधान में
(राजपुरोहित एजुकेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन(REO)
Email-reo.infochennai@gmail.com
Mobile- 9079960231
चेन्नई प्रतिभा सम्मान समारोह,2024
चेन्नई शहर के जिन राजपुरोहित विद्यार्थियों ने वर्ष 2023-24 (31st जुलाई) की परीक्षाओं में नीचे लिखी कक्षाओं में निम्मांकित अंक हासिल किए हो
कक्षा 10th – 85%
कक्षा 12th – 85%
UG&PG डिग्री -70%
Qualified Professional Degree
अथवा जनवरी,2023 के बाद हुई खेलकूद या सांस्कृतिक गतिविधियो में राज्य या राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो तो उनसे अनुरोध है कि वे अपनी अंकतालिका की प्रति या प्रमाणपत्र नीचे दिए गूगल फार्म के साथ दिनांक 25,अगस्त,2024, तक REO को भेज दें-
https://forms.gle/B7sPEmAxTnPakRcf6
चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित/पुरस्कृत किया जाएगा.
यह सूचना केवल चेन्नई शहर और तमिलनाडु क्षेत्र के विद्यार्थियो के लिए ही है.
REO के साधन सीमित हैं अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस सूचना को समाज के अधिकाधिक सदस्यों के साथ साझा करें.यदि आप समाज के सदस्यों को जानते हों तो उन तक यह संदेश अवश्य पहुचाएं. आपके सहयोग के लिए ROE सदैव आपका आभारी रहेगा.