हालीवाड़ा गांव में दो साध्वियों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर की लूटपाट
सिलदर:-समीपवर्ती हालीवाड़ा गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि में योग साधना शिविर केंद्र पर साध्वी महाराज ज्ञानेश्वरी बैन एवम साध्वी महाराज संगीता बैन पर 6-7 अज्ञात लुटेरों ने रात्रि करीब 12 बजे लोहे की रॉड , सरियो से एक साथ हमला बोल कर घायल कर लूटपाट की जिसमे साध्वी संगीता बैन के पैर तोड़ दिया ,आंखो और सिर पर चोटे आई,साध्वी ज्ञानेश्वरी को भी सिर पर चोट आई, रात को ग्रामीणों ने पुलिस चौकी सिलदर की सूचना दी जिसमे दो पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे साथ ही कालंद्री थाना से ASI मय पुलिस कर्मी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की,साथ ही ग्रामीणों द्वारा राजपुरोहित समाज मोटा मगरा की एंबुलेस सेवा को फोन कर घायलों को सिलदर अस्पताल पहुंचाया जिससे उनको आगे रेफर किया गया ,मारपीट, लूट एवम चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहोल फैल गया है और ग्रामीणों द्वारा पुलिस के सामने रोष व्यक्त किया की जो स्थानीय लोग बाहरी लोगों को सह देते है उनकी जांच कर अपराधियो को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
Categories
Recent Comments
Recent News
-
आगामी वार्षिक महोत्सव के बकाया चढ़ावे…
December 14, 2024 -
प्रताप पुरोहित बने जगदीशानंदगिरि महाराज
December 6, 2024 -
ब्रह्मधाम के महामंत्री बनाए जाने पर…
November 21, 2024