BY_ TEJRAJ RAJGURU
गुरुदेव श्री श्री १००८ श्री ब्रह्मानन्दजी सरस्वती महाराज का चातुर्मास इस बार ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर कालंद्री में होने जा रहा है यह हमारे नवपरगना राजपुरोहित समाज के लिए खुशी एवं हर्ष का पल है कि गुरुदेव के प्रवचन एवं कथा का लाभ दो महीनों तक समाज बन्धुओ को प्राप्त होगा।
इस संदर्भ में परसो पूर्णिमा मेले में समाज के भक्त भविको ने 60 दिनों के लिए प्रत्येक दिन के 31000/- रुपये के हिसाब से साठ बोलिया का जिन जिन परिवारों ने लाभ प्राप्त किया है उनकी सूची शीघ्र प्रेषित की जाएगी,
बाकी इस चातुर्मास के निमित कोई भी भक्त भाविक अपनी अपनी श्रदा के इच्छानुसार सहयोग करने के इच्छुक है वे भी अपने परिवार का नाम दर्ज करवा सकते है।
धन्यवाद ,जय ब्रह्माजी री