कालंद्री-12 मई 2025 ( द्वारा तेजपाल राजगुरु)
श्री ब्रह्मधाम कालंद्री पूर्णिमा मेला महोत्सव सम्पन्न
श्री ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर कालन्द्री में हर महीने आयोजित होने वाले पूर्णिमा मेले के क्रम में आज वैशाख महीना पूर्णिमा मेला लाभार्थी परिवार श्री मोडाजी सुपुत्र सवाजी व्यास निवासी रामसीन(लुका परगना) के बैनर तले अध्यक्ष महोदय श्री VR पुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,
जिसमे नवपरगना राजपुरोहित समाज के सदस्यो ने उपस्थिति दर्ज करवाई; मेले के लाभार्थी परिवार का ट्रस्ट सदस्यो व वरिष्ठ सामजिक बन्धुओ द्वारा साफा एवं माला से सम्मान किया गया अध्यक्ष महोदय ने उद्बोधन द्वारा मेले के लाभार्थी परिवार का आभार व्यक्त किया एवम समाज के सभी बन्धुओ को ब्रह्मधाम से जुड़ने एव सहयोग की अपील की ताकि ब्रह्मधाम एक नई पहचान बना सके जिसमे सभी का सहयोग जरूरी है, व आगामी पूर्णिमा मेले के लिए दो लाभार्थी परिवारों द्वारा घोषणा की गई गौमाताओं के लिए भी बहुत से भामाशाहो ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई
इस वर्ष वार्षिक मेले की व्यवस्था एवं प्रबंधन की सफलता हेतु अध्यक्ष महोदय एवम महामंत्री का आभार जताया,
मंच संचालन श्री लक्ष्मणजी व भरतजी ने किया🙏




