वार्षिक महोत्सव को लेकर मेला लाभार्थी को दिया न्योता
कालन्द्री। नव परगना राजपुरोहित समाज द्वारा आयोजित ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर आज ब्रह्मधाम कालन्द्री के ट्रस्ट द्वारा लाभार्थी परिवार स्व. छोगालाल जी भारताजी रायगुर परिवार को निमंत्रण पत्रिका देकर मेले में समय पर आने का न्योता दिया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लालजी तंवरी, महामंत्री शंकरजी रायपुरिया, कन्हैयालालजी सिन्द्रथ, गणेशजी तंवरी, छगनलालजी फाचरिया, मीठालालजी फाचरिया, अशोकजी मोहब्बतनगर अशोकजी फुंगनी सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।




