कालंद्री। 3 जुन सोमवार को राजपुरोहित समाज छात्रावास हेतु राज्य सरकार आबंटित भुमि पर ट्रस्ट महामंत्री शंकरजी जैसाजी रायपुरीया,उपाध्यक्ष रणछोड़जी ओटाजी मामावली एवं छात्रावास शिक्षा समिती सदस्य जयगोपालजी सिरोही व मनीषजी धान्ता के हाथों से चार दीवारी बनाने का मुहर्त किया गया ।।

