राजपुरोहित समाज छात्रावास (सिरोही) में मनाया जाएगा गुरुदेव का ” जन्म शताब्दी महोत्सव “
कालन्द्री, 17 सितम्बर 2023
शिक्षा सारथी ब्रह्मलीन गुरुदेव श्री आत्मानंद सरस्वतीजी महाराज की 100वीं जन्मजयंती भाद्रपद शुक्लपक्ष चतुर्थी, मंगलवार दिनांक 19 सितम्बर 2023 को हर्षोल्लास के साथ मनायी जाएगी। इस अवसर पर नवपरगना राजपुरोहित समाज " ब्रह्मधाम ट्रस्ट " कालन्द्री द्वारा संचालित *राजपुरोहित समाज छात्रावास सिरोही* में प्रात: 9:00 बजे गुरुदेव श्री आत्मानंदजी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी व 10:00 बजे पूजन-आरती की जाएगी। सायं 4 बजे *जन्म शताब्दी समारोह* रखा गया है तत्पश्चात् 7 बजे भव्य *सुंदरकांड पाठ* रखा गया है । गुरुदेव के शिष्य दण्डी स्वामी श्री देवानंद सरस्वतीजी महाराज द्वारा गुरुदेव के जन्म शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष में छात्रावास में अध्यनरत अभ्यर्थीयों के लिए मिष्ठान व भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। *सभी समाज बंधु सादर आमंत्रित है