( द्वारा_ तेजपाल राजगुरु) कालन्द्री-10जून2025
श्री ब्रह्मधाम कालन्द्री में हर महीने की भांति आयोजित होंने वाला आज का पूर्णिमा मेला महोत्सव गुरुदेव श्री श्री 1008 दण्डिस्वामी देवानन्दजी सरस्वती महाराज के साधिन्य एवं ब्रह्धाम अध्यक्ष महोदय श्री वी आर पुरोहितजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी तेजपाल राजगुरु ने बताया कि मेले के लाभार्थी परिवार टाइगर अशोकजी विनाजी रायगुर परिवार (वराडा) का कमेटी सदस्यो एवं वरिष्ठ सामाजिक सदस्यो द्वारा सम्मान सत्कार कर धन्यवाद प्रेषित किया गया,लाभार्थी परिवार द्वारा सभी का आभार प्रकट किया।
मेले मे नवपरगना राजपुरोहित समाज के सेकड़ो सदस्यो ने उपस्थित दर्ज करवाकर मेले की शोभा बधाई,इस मौके पर समाज को गौरान्वित करने वाले समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान सत्कार किया गया,
गुरुदेव श्री ने अपने प्रवचन में समाज मे फैली कुरीतियो को जड़ से उखाड़ने एवं युवाओं को संस्कार के प्रति जागरूक होने का संदेश देते हुए कहा की संस्कार प्राप्त कोई भी युवा राह नही भटक सकता,और उनका जीवन सफल होता है,
पूर्व अध्यक्ष महोदय श्री कन्हैयालालजी भी मौजूद रहे,
मंच संचालन आचार्य श्री भरतजी रायगुर कालंद्री द्वारा किया गया।


