ब्रह्मधाम का वार्षिक महोत्सव 10 को

कालन्द्री। नव परगना राजपुरोहित समाज द्वारा आयोजित ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर ब्रह्मधाम कालन्द्री में तैयारियां जोर शोर से शुरू है। मेला लाभार्थी स्व. छोगालाल जी भारताजी रायगुर परिवार कालन्द्री है महोत्सव में सुबह ध्वजारोहण व महाआरती के साथ शुभारंभ होगा। इसके बाद भामाशाहो व अतिथिओ का सम्मान होगा व आगामी वर्ष के मेले के चढ़ावे होंगे इसके बाद भोजन प्रसादी होगी। महोत्सव को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैया लाल तंवरी, महामंत्री शंकरलाल रायपुरिया, कोषाध्यक्ष गुलाबराज सेलवाड़ा, कन्हैयालाल सिन्द्रथ, गणेशजी तंवरी, छगनलाल फाचरिया, मीठालाल फाचरिया, अशोक मोहब्बतनगर अशोक फुंगनी सहित कई समाज बंधु लगे है ।


