
” ब्रह्मधाम ” कालन्द्री में मनाया गया शरद पूर्णिमा मेला-महोत्सव।
कालन्द्री, 28 अक्टूम्बर 2023
“ब्रह्मधाम” श्री ब्रह्माजी मंदिर, कालन्द्री में आज आश्विन पूर्णिमा पर मेला महोत्सव का नव परगना राजपुरोहित समाज ” ब्रह्मधाम ट्रस्ट ” द्वारा आयोजन किया गया। शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस मेला महोत्सव के लाभार्थी भाबा श्रीमान हेमन्तजी, हरीशजी सुपुत्र गणेशजी सेपाऊ निवासी सिदरथ (सोडा परगना) परिवार का नवपरगना के समाज सदस्यों द्वारा माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मेला महोत्सव में दंडी स्वामी श्री देवानंद सरस्वतीजी महाराज ने उपस्थित सदस्यों को समाज मे व्याप्त कुरीतियों पर अंकुश लगाने व आनेवाले चुनावो में अपने मताधिकार का उपयोग कर देश-समाज को विकास पथ पर अग्रेसर करने वाले जननायक को विजयी बनाने की बात कही। मेला महोत्सव के लाभार्थी परिवार का ” ब्रह्मधाम ट्रस्ट ” अध्यक्ष श्री कन्हैयालालजी सेपाऊ ने आभार-अभिनंदन व्यक्त किया। शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस मेला में सेकड़ो राजपुरोहित समाज सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की गई।