कालंद्री । नव परगना राजपुरोहित समाज की राजधानी ब्रह्मधाम कालंद्री में आज नव परगना राजपुरोहित के नवनिर्वाचित सदस्तो की बैठक अध्यक्ष श्री वसनारामजी ख़िमाजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें सर्व सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें महामंत्री श्री गणेशरामजी लसाजी फोदर कैलाशनगर, कोषाध्यक्ष पद पर श्री खीमारामजी केसाजी सवना, उपाध्यक्ष पद पर भबुताराम जी ताराजी मेरमंडवाडा, चुनीलालजी पोसिंदरा, दलपतजी मगन जी मंडवारिया, जवानमलजी दांतराई, जोगसिहजी आड़वाड़ा एवं सहमंत्री पद के लिए कस्तूररामजी सिलदर, मंत्री पद के लिए दिनेशजी टीलाजी रायगुर चड़ुआल को चयन किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में मुकारामजी गोलाना, बाबूलालजी छौगाजी मनोरा, लक्षणराजजी पोदरवाल मोहब्बतनगर, मंछारामजी सोमता, प्रभारामजी मनादर, लादूरामजी कैलाशनगर, इंद्रजीतजी सनवाडा, खंगारारामजी जीरावल, देवारामजी सियाना व प्रभाशंकरजी कालंद्री का चयन किया गया। संरक्षक पद के लिए श्री मोटारामजी मोडाजी सेपाऊं ओबात्री को सर्व सहमति से बनाया गया।


