घासेड़ी से अजारी पैदल संघ का ब्रह्मधाम में हुआ स्वागत
कालंद्री। ब्रह्मधाम कालंद्री में राजपुरोहित समाज घासेड़ी द्वारा आयोजित करीबन 150 यात्रियों का संघ सरस्वती माताजी अजारी पैदल यात्रियों ने आज मंगलवार को ब्रह्मधाम में विश्राम किया। इस दौरान ब्रह्मधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालालजी तंवरी, गणेशजी सिलोइया, भरत जी मंडवाड़ा हार व डूप्पटे से स्वागत कर सुभ यात्रा की कामनाएं की।
