गुरुदेव श्री श्री 1008 ब्रह्मचारी ब्रह्मानन्दजी महाराज का भव्य चातुर्मास प्रवेश
( द्वारा तेजपाल राजगुरु)
ब्रह्मधाम, श्री ब्रह्माजी मंदिर कालंद्री
तारीख-17-07-2024
आषाढ़ सुदी 11
(देवशयनी एकादशी)
वार-बुधवार
समय-प्रातः 10 बजे
समस्त धर्मप्रेमिओ,स्वजनबन्धुओ को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि गुरुदेव श्री श्री 1008 ब्रह्मचारी ब्रह्मानन्दजी महाराज रायपुरिया आश्रम से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे ब्रह्मधाम श्री ब्रह्माजी मंदिर कालंद्री में मंगल प्रवेश करेंगे।
अतः समस्त बन्धुओ,भक्त,भाविकों से विनती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर भव्य,मंगल चातुर्मास का सौभाग्य प्राप्त करे।
जय ब्रह्माजी री