सूरत। नव परगने के मोटा मगरा परगना सूरत जिले की कार्यकारिणी का सर्वसहमति से गठन किया गया। जिसमें भूराभाई छत्राजी राजगुरु गोलाना को सूरत राजपुरोहित समाज मोटा मगरा के अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया । आपकी निर्विरोध जीत राजपुरोहित समाज के लोगों के विश्वास और समर्थन का प्रमाण है। हमें उम्मीद है कि आप अपने इस नए पद पर रहते हुए समाज के लिए काम करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
आपकी नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना से हमें उम्मीद है कि आप राजपुरोहित समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। वही कार्यकारिणी टीम में
अध्यक्ष – भुरजी चतराजी राजगर गोलाणा
उपाध्यक्ष – कपुरजी फताजी उदेश सिलदर
कोषाध्यक्ष -समरथाजी लकमाजी सेवलिया हालीवाडा
सह कोषाध्यक्ष – रमेशजी उकाजी सणपरा ( राजगुरु ) आलमारी
आप सभी को सुरत मोटा मगरा कमेटी पद निर्विरोध नियुक्त होने पर खुब खुब बधाई अभिनंदन शुभकामनाए ।
