श्री ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर कालंद्री का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
द्वारा-तेजपाल राजगुरु
कालन्द्री- 10 मई 2024
श्री ब्रह्माजी भगवान के ध्वजारोहण के लाभार्थी परिवार श्री गणेशाजी धिराजी नँदुआणा कैलाशनगर द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया , पूरा मन्दिर परिसर श्री ब्रह्माजी भगवान के जयकारों से गूंज उठा।
इस वार्षिक मेले के लाभार्थी परिवार स्व.छोगालालजी भारताजी (रायगर) परिवार कालंद्री द्वारा संत महात्माओं के साधिनय में शानदार हाथीघोड़े बैलगाड़ीयो और सुंदर रथों में सवार महात्माओं के आशीर्वाद द्वारा पारम्परिक राजस्थानी नर्तकों बेंडबाजो और ढोल नगाड़ों के साथ विशाल धार्मिक जुलूस आपके निवास से ब्रह्मधाम पहुंचा जहाँ ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं समाज बन्धुओ ने ब्रह्माजी भगवान के जयकारों के साथ समस्त संत महात्माओं एवं लाभार्थी परिवार का सम्मान सत्कार किया गया।। इस मेले के लाभार्थी परिवार ने शानदार दरियादिली दिखाते हुए सौभाग्य प्राप्त किया।
धन्यवाद आभार अभिन्नदन श्री हितेशकुमारजी,गिरिशकुमारजी सुपुत्र स्व.छोगालालजी भारताजी एवं समस्त रायगर परिवार कालन्द्री
गुरुदेव श्री दण्डिस्वामी देवानन्दजी सरस्वतीजी महाराज,श्री ब्रह्मानन्दजी महाराज,श्री सत्यानन्दजी महाराज ,श्री ध्यानारामजी महाराज(आसोतरा धाम) एवं अनेक महात्माओं के साधिनय में एवं विशेष अतिथि श्री ओटारामजी देवासी विद्यायक महोदय एवं पंचायती राज्य मंत्री(राज.सरकार) जिला प्रमुख श्री अर्जुनरामजी पुरोहित,प्रधान श्री हँसमुख जी मेघवाल एवं कालन्द्री सरपंच श्री महिपालसिंहजी की उपस्थिति रही ,मेला पंडाल में पुरूषों और महिलाओं ने पारम्परिक राजपुरोहित वेशभूषा में हजारो की संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई एवं व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में शांति बनाए रखने में सहयोग किया गया सभी का आभार प्रकट करते है और आने वाले उत्सवों में भी ऐसी ही अपेक्षा रखते है।समस्त लाभार्थी परिवारों का सम्मान बहुमान के लाभार्थी श्री पुखराजजी केसाजी सेपाऊ भटाना परिवार द्वारा किया गया।
मंच संचालन आचार्य श्री भरतजी रायगर कालन्द्री,श्री हँसराजजी नानिवाल कैलाशनगर एवं,प्रवीणजी पुरोहित पामेरा द्वारा किया गया एवं कुछ चढ़ावो की बोलिया भी बोली गयी
खासकर महिला मंडल का धन्यवाद जिन्होंने महिलाओं के भोजन पंडाल में भोजन परोसने में शानदार व्यवस्था बनाये रखी और पिछले साल भी इसी तरह की व्यवस्था महिलाओं ने ही संभाली थी। बाकी पुरुषों ने भी इस बार सुचारू रूप से व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया जिसमें रसोईघर के साथ भोजन परोसने में भी सहयोग रहा।।
पिछले कई वर्षों से यह मेला ऐतिहासिक रहा ,जिसमे समस्त ट्रस्ट सदस्य ,कार्यकर्ताओ ,महिला मंडल ,एवं समस्त नवपरगना के सामाजिक के सदस्यों का आभार।