५,०१,०००/- (पांच लाख एक हजार रुपये) भामाशाह श्रीमान जुहारमलजी झालाजी सेपाऊ निवासी नारादारा(रोणक परगना) द्वारा श्री ब्रह्मधाम कालंद्री में नवनिर्मित छात्रावास में एक कमरे के निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग करने पर आपश्री के परिवार को खूब खूब बधाई ,हार्दिक आभार अभिन्नदन।
आपके द्वारा अहमदाबाद में एशिया के सबसे बड़े अस्पताल सिविल हॉस्पिटल के पास (असरवा) में J P foundation नाम से अस्पताल में आने वाले मरीजो के लिए ठहरने की सुविधा प्रदान की जाती है आपका शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे पुण्य के क्षेत्र में हमेशा योगदान रहा है।
दक्षिण भारत के चेन्नई महानगर में राजपुरोहित नवपरगना समाज की सबसे पुरानी प्रतिष्ठान (राजस्थान एम्पोरियम ) करीबन साठ साल से संचालित है।।
धन्यवाद, आभार,अभिन्नदन।
