राजपुरोहित क्रिकेट लीग सीजन 10 को मिला सोमनाथ सुपर किंग्स (SSK) के रूप में मिला नया चैंपियन सूरत । राजपुरोहित युवा क्लब, सूरत द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पँचदिवसिय राजपुरोहित समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता RCL – 10 के आखिरी दिन हुए मुकाबले में SSK ने गत चैंपियन आशापुरी अवेंजर्स को 6 गेंद शेष रहते 4 विकेट से पराजित करते हुए चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की । सोमनाथ सुपर किंग टिम के ओनर महेन्द्रजी अदरारामजी तवाव और स्पॉन्सर किरणजी घासेड़ी थे । शाम को देर रात फाइनल मैच आशापुरी अवेंजर्स और सोमनाथ सुपर किंग्स (SSK) के बीच खेला गया । आशापुरी अवेंजर्स ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाये । जिसमें छगन राजपुरोहित 49 रन और जगदीश कालूड़ी के 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । 141 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी SSK ने 6 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की और गत चैंपियन को पटखनी देते हुए चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की । जिसमें धर्मेश ने 58 रनों का योगदान दिया । राजपुरोहित युवा क्लब के अध्यक्ष कानाराम राजपुरोहित मनोरा ने बताया कि पँचदिवसिय टूर्नामेंट का फाइनल मैच के साथ ही समापन हुआ । फाइनल मैच मे धर्मेश मैन ऑफ द मैच रहे । SSK के खिलाड़ी धर्मेश ऑरेंज कैप विजेता एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे । वहीं आशापुरी अवेंजर्स के जगदीश कालूड़ी पर्पल कैप विजेता रहे । पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में जसराज पुरोहित जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष, अमितसिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष विद्यावल्लभ नगरपालिका, वचनाराम(VR) अध्यक्ष ब्रह्मधाम ट्रस्ट कालन्द्री, बाबूसिंह कालूड़ी अध्यक्ष राजपुरोहित समाज ट्रस्ट सूरत, तुलसीराम मनोरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, अशोक टाइगर प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान विप्र फाउंडेशन, टूर्नामेंट के प्रमुख भामाशाह नारायणलाल नानरवाड़ा, दिनेश राजपुरोहित पार्षद सूरत महानगरपालिका, किशोर वराडा PCC सदस्य राजस्थान, विक्रम मोहब्बतनगर भाजपा वार्ड न. 18 प्रमुख एवं टूर्नामेंट के सभी स्पॉन्सर्स एवं हजारो दर्शकों की उपस्थिति रही ।
क्रिकेट प्रतियोगिता RCL – 10 के आखिरी दिन हुए मुकाबले में SSK ने गत चैंपियन आशापुरी अवेंजर्स को 6 गेंद शेष रहते 4 विकेट से पराजित करते हुए चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की । सोमनाथ सुपर किंग टिम के ओनर महेन्द्रजी अदरारामजी तवाव और स्पॉन्सर किरणजी घासेड़ी थे ।


