श्री मोटाजी मोडाजी सेपाऊ निवासी आम्बातरी (लुका परगना) आप श्री के द्वारा श्री ब्रह्मधाम कालंद्री में नवनिर्मित छात्रावास में एक कमरे हेतु आर्थिक सहयोग करने पर आपश्री भामाशाह के परिवार का हार्दिक आभार अभिन्नदन।
श्री मोटाजी मोडाजी हमेशा ब्रह्माजी मंदिर के किसी भी क्षेत्र में भामाशाह के रूप में अग्रणी रहते है आप समय समय पर हर क्षेत्र में सर्वप्रथम आर्थिक सहयोग देते आये है और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में सर्वप्रथम बोली लगाने या ओली लिखवाने में हमेशा सक्रिय रहते है। और ब्रह्मधाम कालन्द्री में आपका विशेष सहयोग रहा है।।
धन्यवाद, आभार,अभिन्नदन
माँ हिंगलाज एवं श्री ब्रह्माजी भगवान की कृपा हमेशा आपके परिवार पर बनी रहे।
