” ब्रह्मधाम ” विकास रथ सारथी का छोटा मगरा परगना ने किया सम्मान।
कालन्द्री, 17 मई 2024
छोटा मगरा परगना राजपुरोहित समाज की आम बैठक का आज "ब्रह्मधाम" कालन्द्री में आयोजन किया गया। बैठक में परगने के आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया साथ ही परगने की पंजिकृत संस्था बनाने पर चर्चा-विचारना की गई। इस बैठक में " ब्रह्मधाम " के विकास रथ सारथी नवपरगना राजपुरोहित समाज "ब्रह्मधाम ट्रस्ट" कालन्द्री के अध्यक्ष श्रीमान कन्हैयालालजी सेपाऊ (तंवरी) का छोटा मगरा परगना सदस्यों द्वारा साफा-माला पहनाकर स्वागत-सत्कार किया। समाज सदस्यों ने अध्यक्ष महोदय के कार्यकाल में हो रहे "ब्रह्मधाम" के विकास कार्यो, गौशाला कार्य, राजपुरोहित भवन सिरोही व राजपुरोहित छात्रावास में हो रहे शिक्षा क्षेत्र के कार्यो की प्रशंसा की। बैठक में उपस्थित सभी समाज सदस्यों के "ब्रह्मधाम" को विकास पथ पर अग्रेसित करने एवं समस्त छोटा मगरा परगनावासियों को गौरवान्तित करने पर अध्यक्ष महोदय का आभार-अभिनंदन व्यक्त किया।