कालंद्री। नव परगना राजपुरोहित समाज द्वारा संचालित ब्रह्मधाम कालंद्री में प्रति पूर्णिमा को मासिक मेला का आयोजन होता है। मुनिम श्री चुन्नीलाल जी के द्वारा दी जानकारी के अनुसार फाल्गुन मास पूर्णिमा मेला ता 13 ,03, 2025 गुरुवार फाल्गुन सुदी 14 के दिन रखा है पूर्णिमा के दिन धुलेटी होने से ता, 13,03,2025 को रखा है ।
अतः सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि सह परिवार पधारे व ब्रह्माजी भगवान के दर्शन का लाभ लेवे ।
जय ब्रह्माजी की ।
