कालंद्री। ( द्वारा तेजपाल राजगुरु)
श्री नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर कालंद्री का वार्षिक मेला 30 अप्रैल 2025
बहेगी अमृतवर्षा
समस्त सामाजिक बंधुओ को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि देवाधिदेव श्री ब्रह्माजी भगवान का वार्षिकोत्सव(वार्षिक मेला) अक्षय तृतीया तारीख 30 अप्रैल 2025 के शुभ अवसर पर मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर जोश और उमंग और हर्षोल्लास के साथ चल रही है इसी कड़ी में मेले की पत्रिका वितरण की शुभ शुरुआत आज इस मेले के मुख्य लाभार्थी श्री शंकरजी चमनाजी रायगुर परिवार कालंद्री को ब्रह्मधाम अध्यक्ष महोदय ,महामंत्री महोदय, कोषाध्यक्ष महोदय एवं सभी उपाध्यक्ष महोदयो मंत्री महोदय एवं कमेटी मेंबरों और सामाजिक गणमान्य बंधुओ के हाथों द्वारा देकर शुभारंभ किया गया।।
लाभार्थी परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मेले के लाभार्थी परिवार श्री मान शंकरजी चमनाजी रायगुर परिवार कालंद्री(पुत्र श्री मान वसंतभाई एवं गिरधारी भाई )का भी हार्दिक आभार अभिन्नदन एवं कोटि कोटि शुभकामनाएं 🌸🌸🙏🙏

