गौभक्त परिवार का किया गया सम्मान
कालन्द्री। ब्रह्मधाम गौशाला में प्रत्येक पूर्णिमा पर गौवंश के लिए गुड़-दलिया में ₹.5100/- का पिछले एक वर्ष से सहयोग देने वाले झोरा परगना के बावली निवासी श्रीमान प्रकाशजी पुत्र समरथाजी सिद्धप परिवार का आज फाल्गुन पूर्णिमा मेला महोत्सव में साफा-माला पहनाकर ब्रह्मधाम ट्रस्ट द्वारा स्वागत-सम्मान किया गय।
![](https://brahamdham.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240324-WA0017-1024x1024.jpg)